मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shatrughan Sinha CBDT Aadhar
Written By
Last Modified: पटना , मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (11:34 IST)

शत्रुघ्न सिन्हा ने सीबीडीटी से 'आधार' को लेकर किया सवाल

शत्रुघ्न सिन्हा ने सीबीडीटी से 'आधार' को लेकर किया सवाल - Shatrughan Sinha CBDT Aadhar
पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आधार के बिना ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने में आ रही परेशानियों को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बावजूद इसके बिना अब भी लाखों लोग अपना रिटर्न फ़ाइल या अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।
 
सिन्हा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बोर्ड के अध्यक्ष सुशील चंद्रा से इस मुद्दे पर सवाल करते हुए लिखा कि देश के लाखों लोग आधार के बिना अपना रिटर्न फाइल या अपलोड नहीं कर सकने के कारण काफी परेशान है। बोर्ड अध्यक्ष से यह उम्मीद है कि आप इस विषय पर एक जन प्रतिनिधि (सांसद) को जवाब / स्पष्टीकरण देने के लिए समय निकालेंगे अन्यथा, इसे सांसद और संसद का अवमानना माना जा सकता है।
 
भाजपा नेता ने कहा कि आधार के कारण रिटर्न दाखिल नहीं हो पाना सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय और इस संबंध केन्द्र सरकार की 27 मार्च को जारी अधिसूचना का उल्लंघन है। यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं होती, तो यह माना जा सकता है कि आप फंड जुटाने के लक्ष्य को पूरा करने में बहुत व्यस्त हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भोपाल में सोशल मीडिया पर धारा 144