बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. shardiya navratri 2014
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 सितम्बर 2014 (09:11 IST)

आज से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि

आज से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि - shardiya navratri 2014
नई दिल्ली। हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार नवरात्रि का पर्व आज गुरुवार से शुरु हो गया। देशभर में आज घट स्थापना कर शक्ति की आराधना की जाएगा। आज सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों का भीड़ जुटी।
 
दोपहर से पहले कर लें कलश की स्थापना : शारदीय नवरात्रि 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक है। 
 
दक्षिणायन में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इसे छोटी नवरात्रि भी कहा जाता है। मुख्यत: इसी नवरात्रि में गरबा उत्सव होता है। इसी दिन मां दुर्गा की मूर्ति के साथ कलश व ध्वज स्थापित किया जाएगा और श्रद्धालु व्रत रहकर मां भगवती की आराधना करेंगे।
 
शास्त्रों अनुसार जो लोग नौ दिन व्रत नहीं रह सकते, वे सप्तमी, अष्टमी व नवमी इन तीन तिथियों में व्रत करें तो उनकी कामना सिद्ध हो जाती है। पहले दिन आज होगी मां शैलपूत्री की पूजा। जगह जगह सजाए गए हैं पांडाल। (एजेंसी)