मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar
Written By
Last Updated :पुणे , शुक्रवार, 14 नवंबर 2014 (15:01 IST)

राकांपा पर चला मोदी का जादू, शरद पवार ने उठाई झाड़ू

राकांपा पर चला मोदी का जादू, शरद पवार ने उठाई झाड़ू - Sharad Pawar
पुणे। महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भी भाजपा के लिए अपने समर्थन को विस्तार देते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को झाड़ू उठाकर दोनों दलों के बीच की नई मैत्री के संकेत दिए हैं।
 
पवार ने अपनी बेटी एवं सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार समेत अपने परिवार के सदस्यों और पार्टी महासचिव डीपी त्रिपाठी के साथ अपने गृहनगर बारामती में कैमरों के बीच एक सड़क की सफाई की।

पवार का यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ के प्रति उनकी स्वीकृति माना जा रहा है।
 
बहरहाल, इस अभियान में राकांपा की एक अलग पहचान की छाप छोड़ने के प्रयास के तहत पवार ने कुछ दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था। उस सम्मेलन में उन्होंने यह घोषणा की थी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
 
बारामती में अभियान की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कहा कि हमने आज स्वच्छता अभियान शुरू किया है और तस्वीरें ली गई हैं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना है कल सड़कों पर कचरा न पड़ा हो। (भाषा)