शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का 58वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या खत्म होगा आंदोलन
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (09:04 IST)

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का 58वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या खत्म होगा आंदोलन

Shaheen Bagh | शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का 58वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या खत्म होगा आंदोलन
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन बिल (CAA), NRC और NPR को लेकर पिछले 57 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली चुनाव में भी शाहीन बाग के प्रदर्शन खूब गर्माया था। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने शाहीन बाग के प्रदर्शन पर खूब बयानबाजी की थी। 
 
सुप्रीम कोर्ट आज शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आना हैं, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि वह आज सुनवाई करके दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान को प्रभावित नहीं करना चाहता है।
न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि हम इस बात को समझते हैं कि वहां समस्या है और हमें देखना होगा कि इसे कैसे सुलझाया जाए? हम सोमवार को इस पर सुनवाई करेंगे। तब हम बेहतर स्थिति में होंगे। शाहीन बाग में प्रदर्शन में शिशु की मौत पर दायर एक याचिका पर सुनवाई होगी।
 
शिशु के परिजन उसे प्रदर्शन में साथ लेकर गए थे। याचिका में छोटे बच्चों को शामिल करने पर रोक की मांग की गई थी।  इस बीच शाहीन बाग में लोगों ने तिरंगा रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में दलित और आदिवासी पर भाजपा और कांग्रेस में ठनी