1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shah Rukh Khan, Sadhvi Prachi
Written By
Last Updated :मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) , बुधवार, 4 नवंबर 2015 (10:37 IST)

पाकिस्तान के एजेंट हैं शाहरुख खान : साध्वी प्राची

Shah Rukh Khan
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : विवादित हिन्दुत्व नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को ‘पाकिस्तानी एजेंट’ करार दिया जिसे उसी देश (पाकिस्तान) भेज दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि अभिनेता ने एक दिन पहले ही देश में ‘चरम असहिष्णुता’ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी।
यहां अदालत परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान साध्वी प्राची ने कहा, ‘शाहरुख खान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एजेंट हैं, क्योंकि वह उनकी (पाकिस्तान) विचारधारा दर्शाते हैं। ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’ विश्व हिन्दू परिषद् की इस नेता का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले मार्च 2015 में ही उन्होंने ‘हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने’ को लेकर अभिनेताओं सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को निशाना बनाया था और युवाओं को बॉलीवुड की हस्तियों को आदर्श नहीं मानने की सलाह दी थी।
 
मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों की आरोपी प्राची के खिलाफ मुजफ्फरनगर अदालत ने उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने पर फिर से जमानती वारंट जारी किया। प्राची ने वहां जिला पंचायत चुनाव के बाद वोटों की गिनती में हुई अनियमितताओं को लेकर आयोजित भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लिया। (भाषा)