शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shabir Shah
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (19:08 IST)

Ed ने अदालत से कहा, शब्बीर शाह पाक व अन्य देशों से अपराध के जरिए पैसा हासिल करने में शामिल

Ed ने अदालत से कहा, शब्बीर शाह पाक व अन्य देशों से अपराध के जरिए पैसा हासिल करने में शामिल | Shabir Shah
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोप लगाया कि अलगाववादी नेता शब्बीर शाह कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान और अन्य देशों से अपराध के जरिए पैसा हासिल करने में शामिल हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शाह की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा के समक्ष अभिवेदन दिया है। एजेंसी ने अदालत को बताया है कि शाह ने चल और अचल संपत्ति के रूप सें काफी दौलत इकट्ठा की है।

 
शाह ने यह दावा करते हुए जमानत की अर्जी दाखिल की थी कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जल्द सुनवाई पूरी होने की कोई संभावना नहीं है। अभियोजन के अनुसार अगस्त 2005 में, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कथित हवाला डीलर अहमद वानी को गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि उसके पास से 63 लाख रुपए बरामद किए गए हैं जिनमें से 52 लाख रुपए कथित तौर पर शाह को दिए जाने थे।
 
जांच के दौरान वानी ने कहा था कि उसने शाह को 2.25 करोड़ रुपए दिए थे। ईडी ने बाद में 2007 में शाह और वानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था।(भाषा)