गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Seminary student
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 31 अगस्त 2015 (11:55 IST)

मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास योजना

मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास योजना - Seminary student
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला और कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रथम पायलट परियोजना का मंगलवार को पटना में संयुक्त रूप से शुभारंभ करेंगे।

इस परियोजना का शुभारंभ मोतिहारी जिले के 2 मदरसों में उसी दिन पटना से वीडियो लिंक के जरिए होगा। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मौलाना आजाद नेशनल एकेडमी फॉर स्किल (मानस) के तहत शुरू किया गया है। प्रशिक्षण पाने के बाद इससे आसपास रहने वाली लड़कियों और मदरसा छात्राओं को भी रोजगार पाने में फायदा हो सकता है।

बयान में कहा गया है कि सरकार मानस के तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के लिए 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करेगी और अपना कारोबार शुरू करने का इरादा रखने वालों को कम ब्याज पर ऋण मुहैया करेगी। (भाषा)