• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Secured release of 4 Indians from Syria
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (15:33 IST)

सीरिया से चार भारतीयों को रिहा कराया : सुषमा स्वराज

Syria
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि सीरिया से 4 भारतीयों को रिहा करा लिया गया है।
 
सीरियाई सरकार ने जनवरी में 4 भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया था, जो रिपोर्टों के अनुसार इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस से जुड़ने के लिए जा रहे थे।
 
स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम लोगों ने सीरिया से 4 भारतीयों को रिहा करा लिया है। इस संदर्भ में लगातार कई ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अरुण कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जोगा सिंह आपका देश में स्वागत है। मैं उन अधिकारियों की प्रशंसा करती हूं जिन्होंने सीरिया से भारत तक की यात्रा में उनकी मदद की।
 
उन्होंने कहा कि मैं ने उनकी रिहाई के लिए सीरिया के उपप्रधानमंत्री से इस साल जनवरी में उनके भारत दौरे के दौरान आग्रह किया था। शुक्रिया सीरिया। (भाषा)