गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI ने एमसीएलआर में की 0.15 प्रतिशत तक की कटौती
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 मार्च 2020 (11:56 IST)

SBI ने एमसीएलआर में की 0.15 प्रतिशत तक की कटौती

SBI | SBI ने एमसीएलआर में की 0.15 प्रतिशत तक की कटौती
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को विभिन्न अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है, जो 10 मार्च से प्रभावी होगी।
बैंक ने 1 साल अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है, जो 7.85 प्रतिशत से घटकर 7.75 प्रतिशत हो गई है। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार 10वीं बार एमसीएलआर कटौती की है।
एक दिन अवधि के और 1 महीने के लिए एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर इसे 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है। 3 माह अ‍वधि के लिए एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
इस तरह 2 साल और 3 साल के एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 7.95 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें
CM पुत्र नकुल नाथ का दावा, मध्यप्रदेश में सरकार सुरक्षित