शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI Customers Beware! Do not reply to fake messages
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (23:23 IST)

SBI ग्राहक सावधान! फर्जी मैसेज का भूलकर भी ना दें जवाब, अन्यथा...

SBI ग्राहक सावधान! फर्जी मैसेज का भूलकर भी ना दें जवाब, अन्यथा... - SBI Customers Beware! Do not reply to fake messages
नई दिल्ली। सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को इन दिनों बैंक खाता बंद करने की चेतावनी वाला फर्जी मैसेज आ रहा है। हालांकि बैंक फ्रॉड करने वाले ठगों के इस तरह के मैसेज नई बात नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के फर्जी मैसेज लोगों को मिलते रहे हैं। 
 
मनोज गर्ग नामक एक ट्‍विटर हैंडल से एक मैसेज ट्‍वीट किया गया है। इसमें लिखा गया है कि प्रिय ग्राहक, आपका एसबीआई सेविंग अकाउंट 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा। अपने खातों को एक्टीवेट करने के लिए हमारी सपोर्ट टीम को 8509007591 पर तत्काल कॉल करें। गर्ग ने इस मैसेज को एसबीआई और साइबर सेल इंडिया को भी टैग किया है। 
ये भी पढ़ें
ICMR का अध्ययन: Covid से होने वाली मौतों को रोकने में टीका प्रभावशाली साबित हुआ