मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर केवड़िया पहुंचे PM मोदी, देश को दिलाई एकता की शपथ
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (09:20 IST)

सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर केवड़िया पहुंचे PM मोदी, देश को दिलाई एकता की शपथ

SardarVallabhbhaiPatel| सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर केवड़िया पहुंचे PM मोदी, देश को दिलाई एकता की शपथ
केवड़िया (गुजरात)। 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के केवड़िया में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचे।
उन्होंने 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 'एकता दिवस परेड' में भाग लेंगे। इसके बाद उन्होंने देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई। वे टेक्नोलोजी डेमॉन्सट्रेशन साइट का दौरा करेंगे और केवडिया में सिविल सर्विस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे।
गृहमंत्री ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी : गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज गुरुवार को 'राष्ट्रीय एकता की शपथ' दिलाई और नेशनल स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले शाह ने पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें
बगदादी का ठिकाना बताने वाले IS के मुखबिर को मिल सकता है 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम