मोदी का मिशन हिट, सोनिया-राहुल ने गोद लिए गांव...
रायबरेली। रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी, अमेठी के सांसद राहुल गांधी एवं राज्यसभा सांसद कैप्टन सतीश शर्मा ने अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया है।
जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने उड़वा गांव को, अमेठी सांसद राहुल गांधी ने डीह ब्लाक के जगदीशपुर गांव को एवं राज्यसभा सांसद कैप्टन सतीश शर्मा ने रायबरेली जनपद की सरेनी ग्राम सभा को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया है।
उल्लेखनीय है कि ये सभी गांव स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़े गांव हैं। उड़वा गांव राणा बेनीमाधव का गांव है और सरेनी में किसान आंदोलन की अपनी अलग कहानी है। वहीं अमेठी लोकसभा क्षेत्र के डीह ब्लाक के गांव जगदीशपुर गांव का सपूत अखिलेश प्रताप सिंह कुछ महीनों पहले सेना में तैनाती के दौरान शहीद हो गए थे। (भाषा)