बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee strengthens against US dollar
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (11:24 IST)

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 4 पैसे चढ़कर 79.80 पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 4 पैसे चढ़कर 79.80 पर पहुंचा - Rupee strengthens against US dollar
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 79.80 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट ने रुपए को प्रभावित किया और इसकी बढ़त को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 79.90 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट की काफी हद तक भरपाई करते हुए 79.80 के स्तर पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।

रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत फिसलकर 108.11 पर था।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,110.90 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे आंध्र के मुख्यमंत्री रेड्डी, राज्य से संबंधित मुद्दों पर होगी चर्चा