शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rudraprayag Road Accident, car accident
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जुलाई 2021 (17:26 IST)

उत्तराखंड: नदी में गिरी कार, 11 वर्षीय बच्ची की मौत, 2 लोग हैं लापता

उत्तराखंड: नदी में गिरी कार, 11 वर्षीय बच्ची की मौत, 2 लोग हैं लापता - Rudraprayag Road Accident, car accident
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से सात किलोमीटर आगे पुलिस लाइन रतूड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गई। वाहन में 6 लोग सवार थे। इनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे, जिनमें एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि, तीन घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इसके अलावा दो लापता लोगों की खोज की जा रही है।

बता दें कि, आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कर्णप्रयाग से देहरादून की ओर जा रही एक कार पुलिस लाइन रतूड़ा के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे अलकंनदा नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद चौकी घोलतीर, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, फायर सर्विस, जल पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

कार में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इनमें से चार लोगों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जबकि दो लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। घायलों में नेहा उम्र 12 वर्ष, चार वर्षीय एक बच्चा और श्रीमी राधा उम्र 35 वर्ष का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, जबकि वंदना 11 वर्ष की जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली, प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी सहित अन्य पुलिस बल रेस्क्यू में जुटा है।
ये भी पढ़ें
दुल्हन बनकर हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान