मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS leader Indresh Kumar on Ayodhaya Ram Mandir
Written By
Last Updated :पुणे , बुधवार, 16 जनवरी 2019 (08:56 IST)

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार बोले, राम मंदिर मामले में कांग्रेस, वाम, दो-तीन जज गुनाहगार

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार बोले, राम मंदिर मामले में कांग्रेस, वाम, दो-तीन जज गुनाहगार - RSS leader Indresh Kumar on Ayodhaya Ram Mandir
पुणे। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, वाम और दो-तीन जज उन गुनाहगारों में हैं जो न्याय में देरी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि आरएसएस की मांग है कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार अध्यादेश लाए।
 
आरएसएस नेता ने कहा कि हम सरकार से संसद में चर्चा कराने की अपील करते हैं। हमारा मानना है कि जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। समूचे देश की भावना है कि जितनी जल्दी हो सके भगवान राम के मंदिर का निर्माण होना चाहिए। 
 
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस और अन्य दलों के आरोपों को मिथ्या बताकर खारिज कर दिया कि सत्तारूढ़ भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए राम मंदिर के मुद्दे को उठा रही है। 
 
आरएसएस नेता ने आरोप लगाया कि राम मंदिर मामले में न्याय में देरी के लिए कांग्रेस और वाम दल असली गुनाहगार हैं। कुमार ने कहा कि तीसरे गुनाहगार उच्चतम न्यायालय के दो-तीन न्यायाधीश हैं, जो देरी करते जा रहे हैं और ऐसे कदमों से मामले में अड़चन आ रही है।
 
उन्होंने दावा किया कि तीन साल पहले शीर्ष अदालत ने साफ कहा था कि वह जमीन मालिकाना मामले में रोजाना की सुनवाई करेगा और जल्द से जल्द फैसला सुनिश्चित करेगा। (भाषा)