गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Read the complete incident related to the helicopter crash
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (23:25 IST)

पढ़िए हेलीकॉप्टर क्रैश से जुड़ा पूरा घटनाक्रम...

पढ़िए हेलीकॉप्टर क्रैश से जुड़ा पूरा घटनाक्रम... - Read the complete incident related to the helicopter crash
नई दिल्ली। तमिलनाडु में बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत तथा अन्य को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे से संबंधित घटनाक्रम इस प्रकार है...
  • रावत, उनकी पत्नी और अन्य रक्षाकर्मियों को लेकर आईएएफ के एम्ब्रेयर विमान ने सुबह लगभग नौ बजे दिल्ली के पालम एयरबेस से तमिलनाडु में कोयंबटूर के पास स्थित सुलूर एयरबेस जाने के लिए उड़ान भरी।
  • विमान सुबह करीब 11.35 बजे सुलूर एयरबेस पर उतरा।
  • आईएएफ का एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर सुबह लगभग 11.45 बजे सुलूर एयरबेस से रावत, उनकी पत्नी और 11 रक्षाकर्मियों को लेकर वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज रवाना हुआ।
  • तमिलनाडु में कुन्नूर के पास दोपहर करीब 12.20 बजे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
  • आईएएफ ने दोपहर 1.53 बजे पुष्टि की कि उसका एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रावत भी सवार थे।
  • आईएएफ ने शाम 6.03 बजे घोषणा की कि रावत, उनकी पत्नी और हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है। वायुसेना ने यह भी बताया कि दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह घायल हुए हैं और वेलिंगटन में सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CDS जनरल बिपिन रावत का आर्मी में ऐसा शानदार सफर रहा, नेशन फर्स्‍ट के साथ टॉप तक पहुंचे