गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI to inject Rs 37500 crore through OMO in February
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (22:51 IST)

रिजर्व बैंक फरवरी में डालेगा 37,500 करोड़ रुपए की नकदी

रिजर्व बैंक फरवरी में डालेगा 37,500 करोड़ रुपए की नकदी - RBI to inject Rs 37500 crore through OMO in February
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में नकदी उपलब्धता बढ़ाने के लिए फरवरी में खुले बाजार हस्तक्षेप के जरिये 37,500 करोड़ रुपए डालेगा। इसके लिए वह सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि वह व्यवस्था में तरलता की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
 
केंद्रीय बैंक ने कहा है, 'बैंक ने खुले बाजार में हस्तक्षेप की नीति (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करने का निर्णय किया है। इस खरीद के लिए फरवरी माह में बैंक कुल 375 अरब रुपए खर्च करेगा। बैंक फरवरी के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में तीन बार की नीलामी में प्रत्येक बार 125 अरब रुपये की खरीद करेगा।' 
 
रिजर्व बैंक ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में कोई नीलामी नहीं होगी क्योंकि उस हफ्ते में मौद्रिक नीति समिति की बैठक होनी है। बैंक ने कहा कि नीलामी तिथियों की घोषणा समय-समय पर करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल का दावा, पर्रिकर ने कहा कि राफेल पर नए सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं