शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI: Banks should arrange shed and water for people who come to exchange notes
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (13:27 IST)

RBI : नोट बदलने आए लोगों के लिए ‘शेड’ और पानी की व्यवस्था करें बैंक

RBI : नोट बदलने आए लोगों के लिए ‘शेड’ और पानी की व्यवस्था करें बैंक - RBI: Banks should arrange shed and water for people who come to exchange notes
मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2,000 रुपए का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए ‘शेड’ का इंतजाम करें। साथ ही कतार में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए।

उल्लेखनीय है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने के लिए कतारें लगी थीं और आरोप है कि इस दौरान कई ग्राहकों की मृत्यु भी हो गई थी। गत शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद यह वैध मुद्रा बना रहेगा। 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद ऐसा नहीं था। उस समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘बैंकों को अपनी शाखाओं में इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
 
बैंकों को नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से काउंटर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा बैंकों को रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले 2,000 के नोटों का ब्योरा रखने को कहा गया है।
Edited by navin rangiyal/ (भाषा)
ये भी पढ़ें
2 हजार का नोट लेने से मना नहीं कर सकते दुकानदार : RBI