शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ravi Shankar Prasad, mobile phone, digital India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 मई 2016 (19:15 IST)

देश में बने 11 करोड़ मोबाइल फोन : रविशंकर प्रसाद

देश में बने 11 करोड़ मोबाइल फोन : रविशंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad, mobile phone, digital India
नई दिल्ली। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि वर्ष  2015-16 में 11 करोड़ मोबाइल फोन बनाए गए हैं और 17 कंपनियों ने अपने विनिर्माण संयंत्र देश में लगाए हैं। 
प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि वर्ष 2014-15 में जहां 6 करोड़ मोबाइल फोनों का निर्माण  हुआ था वहीं वर्ष 2015-16 में इसमें 83 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 
 
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में निवेश में भी रिकॉर्ड रहा है। वर्ष 2015-16 में  इस क्षेत्र में 1.20 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और इस दौरान 27 हजार करोड़ रुपए  अर्थात 4.6 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है।
 
उन्होंने डिजिटल इंडिया से देश की अर्थव्यवस्था में एक ट्रिलियन डॉलर आने की उम्मीद जताते हुए कहा कि देश के सूचना प्रौद्योगकी उद्योग ने वर्ष 2015-16 में 143 अरब डॉलर का कारोबार किया है जिसमें 108 अरब डॉलर का निर्यात किया गया है और भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप हब और नंबर वन वैश्विक आउटसोर्सिंग केंद्र बन गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ऑफिस में सीईओ, घर में कुत्ता...