बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 3 जनवरी 2015 (17:29 IST)

पाक कर रहा है संघर्ष विराम उल्लंघन : राजनाथ

पाक कर रहा है संघर्ष विराम उल्लंघन : राजनाथ - Rajnath Singh
नई दिल्ली। पाकिस्तान से संघर्ष विराम उल्लंघन की कार्रवाई बंद करने का आह्वान करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा रखा है लेकिन पाकिस्तान बार-बार भारत के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बना रहा है।
 
सिंह ने यहां कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध कायम रखना चाहते हैं। पाकिस्तान को संघर्ष विराम उल्लंघन की कार्रवाई बंद करनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि पाकिस्तान हर बार मुंह की खाने के बाद क्यों बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है?
 
उन्होंने कहा कि हम जहां पाकिस्तान के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं, वहीं वह बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान  के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित करके एक नई शुरुआत की थी, उन्होंने हाथ मिलाए थे, सिर्फ दोस्ती के लिए नहीं बल्कि दिलों को जोड़ने की उम्मीद में भी। इसके बावजूद पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
 
गृहमंत्री ने कहा कि भारत ने इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि 26/11 जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने सभी मोर्चों पर अपनी सुरक्षा को मजबूत किया है तथा गणतंत्र दिवस के लिए हर बार की तरह सुरक्षा इंतजामात पूरे किए गए हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्ली में विशेष अतिथि के तौर पर आएंगे।
 
सिंह यहां भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। (भाषा)