राहुल की टिप्पणी लोकतंत्र का अपमान : ईरानी
नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी की लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र का इससे बड़ा ‘अपमान’ नहीं हो सकता।
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर यह सौ फीसदी बदले का मामला है।’ यहां पर ‘एजेंडा आज तक’ सम्मेलन के दौरान स्मृति ने संसद के कामकाज में बाधा पहुंचाने को लेकर कांग्रेस के नेताओं पर भी निशाना साधा।
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘देश के लोकतंत्र और न्यायपालिका का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। अगर उन्हें लगता है कि देश का न्यायिक तंत्र किसी के निर्देशों पर चलता है तो देश की अदालत का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता।’
अमेठी संसदीय सीट से राहुल के खिलाफ 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं स्मृति ने कहा कि देश में अदालतें
‘स्वतंत्र हैं और कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है।’ ‘असहिष्णुता’ के मुद्दे पर स्मृति ने दावा किया कि कांग्रेस के शासन काल में अगर कुछ गलत हुआ तो किसी ने भी पुरस्कार नहीं लौटाया। (भाषा)