गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi social media
Written By
Last Updated : रविवार, 5 नवंबर 2017 (11:39 IST)

महंगाई को लेकर राहुल का मोदी पर निशाना : बंद करो खोखले भाषण, खाली करो सिंहासन

महंगाई को लेकर राहुल का मोदी पर निशाना : बंद करो खोखले भाषण, खाली करो सिंहासन - Rahul Gandhi social media
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। उन्होंने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा है। 
 
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण। दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन। राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक लिंक भी साझा की है। 
 
राहुल का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया और लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी। कुछ ने राहुल गांधी के इस ट्वीट का समर्थन किया तो कुछ ने पलटवार।
 
रुचिरा चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी राज में ओनली भाषण, नो शासन। वहीं वर्षा राजपूत ने कहा कि पप्पू को कब से आटे-दाल के भाव पता चलने लगे?

गौरतलब है कि इस माह के शुरू में सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 4.50 रुपए और गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।