शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's resignation was not accepted
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2019 (15:39 IST)

राहुल गांधी का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, फिर होगी कार्य समिति की बैठक

राहुल गांधी का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, फिर होगी कार्य समिति की बैठक - Rahul Gandhi's resignation was not accepted
नई दिल्ली। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की अगली बैठक अब शनिवार रात 8 बजे होगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सभी सदस्यों ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने और नेतृत्व करने का एक सहमति से आग्रह किया।

उन्होंने यह अनुरोध भी किया कि आज जब मौजूदा सरकार संवैधानिक प्रावधानों, नागरिकों के अधिकारों और संस्थाओं पर आक्रमण कर रही है तो ऐसे समय मजबूत विपक्ष के लिए और कांग्रेस को नेतृत्व देने के लिए राहुल गांधी उपयुक्त व्यक्ति हैं।

उन्होंने कहा कि गांधी ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार किया और कहा कि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों और दूसरे नेताओं से नए अध्यक्ष को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया जाए। सुरजेवाला ने कहा कि सीडब्ल्यूसी 5 अलग-अलग समूहों में परामर्श कर रही है।

रात 8 बजे सीडब्ल्यूसी की फिर बैठक होगी, जिसमें इन समूहों की बातचीत में निकले निष्कर्ष के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अभी गांधी का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है और सीडब्ल्यूसी के विचाराधीन है।
ये भी पढ़ें
सीएम खट्टर बोले, अब हरियाणा के लोग कश्मीर से दुल्हन ला सकेंगे, मचा बवाल