गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on farm law
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (14:31 IST)

राहुल बोले, अभी तो अवरोधक हटे हैं जल्द ही तीनों कृषि कानून भी हटेंगे

राहुल बोले, अभी तो अवरोधक हटे हैं जल्द ही तीनों कृषि कानून भी हटेंगे - Rahul Gandhi on farm law
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास गाजीपुर में किसानों के आंदोलन स्थल से अवरोधक हटाए जाने को लेकर कहा कि अभी तो सिर्फ दिखावटी अवरोधक हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'अभी तो सिर्फ़ दिखावटी अवरोधक हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी क़ानून भी हटेंगे। अन्नदाता सत्याग्रह ज़िंदाबाद!'
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास गाजीपुर में किसानों के आंदोलन स्थल से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अवरोधक तथा कांटेदार तार हटाना शुरू कर दिया।
 
केन्द्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हुई हिंसा के बाद, पुलिस ने वहां लोहे तथा सीमेंट के अवरोधक (बैरिकेड्स) और कांटेदार तार लगा दिए थे।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, पीएफ खाताधारकों को मिलेगा 8.5% ब्याज, 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा