शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी का सुझाव, शहरों के लिए मनरेगा और पूरे देश में न्याय योजना हो लागू
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (11:56 IST)

राहुल गांधी का सुझाव, शहरों के लिए मनरेगा और पूरे देश में न्याय योजना हो लागू

Rahul Gandhi | राहुल गांधी का सुझाव, शहरों के लिए मनरेगा और पूरे देश में न्याय योजना हो लागू
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में शहरों में बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों की मदद के मकसद से 'मनरेगा' जैसी योजना और पूरे देश में गरीबों के लिए 'न्याय' लागू करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) का वादा किया था और कहा था कि सत्ता में आने पर वे 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72-72 हजार रुपए देगी।
 
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि शहर में बेरोजगारी की मार से पीड़ितों के लिए मनरेगा जैसी योजना और देशभर के गरीब वर्ग के लिए न्याय लागू करना आवश्यक हैं। ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझ पाएगी? (भाषा)
ये भी पढ़ें
मणिपुर में कांग्रेस के 6 विधायकों ने दिया इस्तीफा, भाजपा ने जीता था विश्वास मत