बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Defense Minister Nirmala Sitharaman,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (11:37 IST)

राहुल गांधी ने रक्षामंत्री पर लगाया आरोप, 'झूठ पर झूठ' बोल रही हैं, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं...

राहुल गांधी ने रक्षामंत्री पर लगाया आरोप, 'झूठ पर झूठ' बोल रही हैं, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं... - Rahul Gandhi Defense Minister Nirmala Sitharaman,
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राफेल विमान सौदे को लेकर 'झूठ पर झूठ' बोल रही हैं, लेकिन उनके सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं।
 
गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने एक भी राफेल विमान की आपूर्ति से पहले दसाल्ट को 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन एचएएल को 15,700 करोड़ रुपए का बकाया देने से इंकार कर दिया।
इस कारण एचएएल को कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज लेना पड़ा।' उन्होंने कहा कि 'इस बीच, रक्षा मंत्री झूठ पर झूठ बोलती हैं लेकिन मेरे सवालों का जवाब नहीं दे सकतीं।' 
  
कांग्रेस अध्यक्ष ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को मिले अनुबंध के संदर्भ में कल रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राफेल मामले पर 15 मिनट की सीधी बहस की चुनौती देते हुए दावा किया था कि मोदी लोकसभा में आने से डर रहे हैं।
 
उन्होंने यह सवाल भी किया था कि जब नरेन्द्र मोदी ने राफेल विमान खरीद के लिए नया सौदा किया था तो क्या रक्षा मंत्रालय एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दखल पर आपत्ति जताई थी या नहीं? (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल से परेशान हुए मुंबईकर