बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi asks pm modi to tell nation who released masood azhar from jail
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मार्च 2019 (16:32 IST)

राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी से पूछा- किसने छोड़ा था मसूद अजहर को...

Rahul gandhi। राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी से पूछा- किसने छोड़ा था मसूद अजहर को... - rahul gandhi asks pm modi to tell nation who released masood azhar from jail
हावेरी (कर्नाटक)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि वो भाजपा की सरकार थी जिसने एक भारतीय जेल से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को रिहा किया था। 
 
उत्तरी कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि मोदी मुझे समझाएं कि किसने मसूद अजहर को भारतीय जेल से पाकिस्तान भेजा। जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के लिए मेरा एक छोटा-सा सवाल है। सीआरपीएफ जवानों को किसने मारा? जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख का नाम क्या है? उसका नाम मसूद अजहर है। उन्होंने कहा कि 1999 में भाजपा की सरकार थी जिसने उसे भारतीय जेल से अफगानिस्तान के कंधार के रास्ते पाकिस्तान भेजा था। 
 
उन्होंने कहा कि आप इसके बारे में क्यों नहीं बोल रहे। आप क्यों नहीं कह रहे कि जिस व्यक्ति ने सीआरपीएफ जवानों को मारा उसे भाजपा ने पाकिस्तान भेजा था...मोदीजी हम आपकी तरह नहीं हैं। हम आतंक के सामने नहीं झुकते हैं। भारत के लोगों के सामने स्पष्ट कीजिए कि किसने मसूद अजहर को भेजा। 
 
वाजपेयी सरकार के दौरान 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान आईसी-814 के बंधक यात्रियों के बदले अजहर को रिहा किया गया था। गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि जब मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो पूरा देश जानता है कि वे भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जद (एस) का सत्ताधारी गठबंधन मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा और इसे जीतेगा।
 
गांधी ने मोदी पर देश के लोगों को पिछले पांच सालों से 'मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और सिट डाउन इंडिया' जैसे कार्यक्रमों के नाम पर 'बेवकूफ' बनाने  का भी आरोप लगाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना हुआ सस्ता, चांदी में तेजी