बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi accused the central government
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (15:02 IST)

राहुल का आरोप, मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालाधन सफेद

राहुल का आरोप, मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालाधन सफेद - Rahul Gandhi accused the central government
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डूबे कर्ज से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि 'मोदी के भारत' में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है, जबकि 'क्रोनी कैपिटलिस्ट' (सांठगांठ वाले पूंजीवादी) कालेधन को सफेद करते हैं।


गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, मोदी के भारत में आम आदमी को बैंकों में अपना पैसा रखने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है। हमारा पूरा ब्यौरा आधार के रूप में जमा है। आप अपने ही पैसे का इस्तेमाल का नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, क्रोनी कैपिटलिस्ट ने नोटबंदी में अपने पूरे कालेधन को सफेद कर लिया। आम आदमी के पैसे का इस्तेमाल करके 3.16 लाख करोड़ रुपए को बट्टे खाते डाल दिया जाता है। गांधी ने जो खबर शेयर की है, उसके मुताबिक, गत चार वर्षों में सरकारी बैंकों ने 3.16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाला, जबकि इसी अवधि में 44,900 करोड़ रुपए के कर्ज की वसूली हो सकी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पर्यटन दिवस पर कश्मीर में रहा मातम, कमाई खा गए पत्थरबाज