शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (17:35 IST)

प्रधानमंत्री ने सूटबूट वाले दोस्तों को फायदा पहुंचाया, युवाओं के सपने को मिट्टी में मिलाया : राहुल

प्रधानमंत्री ने सूटबूट वाले दोस्तों को फायदा पहुंचाया, युवाओं के सपने को मिट्टी में मिलाया : राहुल - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी की दर 2 साल के उच्चतम स्तर पर चले जाने संबंधी खबर को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी ने सूटबूट वाले दोस्तों को फायदा पहुंचाने और युवाओं के सपने को मिट्टी में मिलाने का काम किया है।
 
 
गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए ट्वीट किया- 2014- ठग विद्या 1 : मुझे प्रधानमंत्री बनाओ, मैं 2 करोड़ रोजगार दिलाऊंगा। 2016- ठग विद्या 2 : नोटबंदी में मेरा साथ दो, मैं कालाधन वापस लाऊंगा। 2018- असलियत : सूटबूट वाले दोस्तों को राफेल में उड़ाऊंगा, नौजवानों के सपने मिट्टी में मिलाऊंगा।
 
दरअसल, थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) के मुताबिक इस साल अक्टूबर में देश में बेरोजगारी की दर 6.9 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा है। श्रमिक भागीदारी भी घटकर 42.4 फीसदी पर पहुंच गई है, जो जनवरी 2016 के आंकड़ों से भी नीचे है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, बड़े नेताओं ने दी गिरफ्तारी