शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Raghuram Rajan, Mumbai, Rajas, 8th class student
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जुलाई 2015 (21:20 IST)

छात्र का सवाल सुनकर भौंचक्के रह गए रघुराम राजन(वीडियो)

छात्र का सवाल सुनकर भौंचक्के रह गए रघुराम राजन(वीडियो) - Raghuram Rajan, Mumbai, Rajas, 8th class student
हाल ही में एक बालक के सवाल ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को कुछ देर के लिए सोचने को मजबूर कर दिया। इस बालक का नाम राजस है और वह कक्षा 8वीं का छात्र है।
रघुराम राजन हाल ही में मुंबई में छात्रों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच एक छात्र ने भारत की माली इकॉनमिक परिदृश्य के मद्देनजर एक सवाल रघुराम राजन से किया।
 
बालक ने कहा कि हम कब देखेंगे कि जब भारतीय योजना दूसरे देशों को प्रभावित करेगी। यह सवाल भारत के रुपए के डॉलर के मुकाबले लगातार गिरने को लेकर था।
 
बालक के इस सवाल के बाद राजन के पास बैठी लेडी के मुंह से ओह शब्द निकला और राजन उस बालक के सवाल को सुनकर मुस्कुरा दिए। उन्होंने राजस के सवाल की प्रशंसा कि और बताया कि अगले कुछ सालों में यूएस के सामने हमारी साख जल्द ही सुधर जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि जिस समय तक राजस नौकरी करने लायक होगा, हम विश्व इकॉनमी के एक अहम हिस्सा बन चुके होंगे। हम एक ऐसे देश हैं जिसने अपने छोर अपेक्षाकृत खुले रखे हैं और समय के साथ और खोलते जा रहे हैं।
 
जिससे कि पैसा का आना-जाना महत्वपूर्ण है और आने वाले सालों में इसका विश्व पर काफी असर पड़ेगा। राजस का यह वीडियो भी रिलीज हुआ है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।(Video courtesy : Youtube)