गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab, attack, Events, New Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 2 जनवरी 2016 (15:53 IST)

पंजाब में हुए हमलों का घटनाक्रम

पंजाब में हुए हमलों का घटनाक्रम - Punjab, attack, Events, New Delhi
नई दिल्ली। शनिवार को पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ। पिछले 6 माह में यह पंजाब में हुआ दूसरा आतंकी हमला है।

पंजाब में 2001 से 2016 के बीच हुए आतंकी हमलों का घटनाक्रम इस प्रकार है (इसमें इस दौरान हुई हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी शामिल नहीं है)।

1 मार्च 2001 : पंजाब के गुरदासपुर जिले में भारत-पाक सीमा पर 135 गज लंबी सुरंग का पता चला था।

1 जनवरी 2002 : हिमाचल प्रदेश से लगती पंजाब सीमा पर अज्ञात आतंकियों के एक समूह ने दमतल स्थित फायरिंग रेंज पर हमला कर दिया था। इस हमले में 3 सेनाकर्मी शहीद हो गए थे और 5 अन्य लोग घायल हुए थे।

31 जनवरी 2002 : पंजाब रोडवेज की बस में हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट होशियारपुर जिले के पटराना में हुआ था।

31 मार्च 2002 : फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन में हुए बम विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट लुधियाना से 20 किलोमीटर दूर दरोहा में हुआ था।

28 अप्रैल 2006 : जालंधर बस टर्मिनस में हुए बम विस्फोट में कम से कम 8 लोग घायल हो गए थे। बस में उस समय 45 लोग सवार थे।

14 अक्टूबर 2007 : लुधियाना के एक सिनेमाघर में हुए बम विस्फोट में 10 वर्षीय 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी और 40 अन्य लोग घायल हो गए थे।

27 जुलाई 2015 : गुरदासपुर जिले के पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें पंजाब पुलिस के 1 अधीक्षक समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। तीनों आतंकी भी हमले में मारे गए थे।

2 जनवरी 2016 : पठानकोट के वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में 4 आतंकी मारे गए और 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। (भाषा)