गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prithvi 2
Written By
Last Modified: बालेश्वर , शुक्रवार, 14 नवंबर 2014 (14:28 IST)

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण - Prithvi 2
बालेश्वर (ओडिशा)। भारत ने शुक्रवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का चांदीपुर परीक्षण क्षेत्र से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।
 
रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 500 से 1,000 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर एकीकृत परीक्षण क्षेत्र के प्रक्षेपण परिसर 3 से मोबाइल लांचर के जरिए प्रायोगिक परीक्षण किया गया।
 
इसे 2 इंजनों की मदद से तरल प्रणोदक द्वारा प्रक्षेपित किया गया और इसमें कौशल प्रक्षेप पथ सहित आधुनिक जड़त्वीय निर्देशन प्रणाली का भी प्रयोग किया गया है।
 
इस प्रायोगिक परीक्षण को पूर्ण रूप से सफल बताते हुए आईटीआर निदेशक एमवी केवी प्रसाद ने बताया कि सामरिक बल कमान ने यह परीक्षण किया।
 
रक्षा विभाग से जुड़े सूत्र ने बताया कि परीक्षण अभ्यास के तहत इस परिष्कृत मिसाइल का चुनाव अकसर ‘प्रोडक्शन स्टॉक’ से किया जाता है और संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को एसएफसी द्वारा क्रियान्वित किया जाता है तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक इसकी निगरानी करते हैं।
 
मिसाइल के प्रक्षेप पथ पर ओडिशा के तट के पास स्थित डीआरडीओ रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री स्टेशन के जरिए नजर रखी जाती है। (भाषा)