गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 17 जून 2017 (17:08 IST)

मोदी 21 जून को योगी आदित्यनाथ के साथ करेंगे योग

मोदी 21 जून को योगी आदित्यनाथ के साथ करेंगे योग - Prime Minister Narendra Modi Yogi Adityanath
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जमकर पसीना बहा रही है।
 
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मोदी 20 जून को यहां आएंगे और अगले रोज यानी 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। योग कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की जा रही तैयारियों पर बारीक नजर रखे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल मुख्यमंत्री की अगुवाई में 19 जून को आयोजन स्थल रमाबाई अंबेडकर मैदान पर होगी। मोदी करीब 15 घंटे लखनऊ में रहेंगे। रात्रि विश्राम वे राजभवन में करेंगे। लखनऊ प्रवास के दौरान वे विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे। 
 
पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) हरिराम शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी की सुरक्षा के लिए 10 कंपनी केंद्रीय बल, 25 कंपनी पीएसी के अलावा आतंकवादी निरोधक दस्ते के कमांडो लगाए गए हैं। 
 
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक स्तर के 26 अधिकारी, 51 पुलिस उपाधीक्षक, 137 क्षेत्राधिकारी, 224 निरीक्षक, 992 उपनिरीक्षक, 162 महिला पुलिस उपनिरीक्षक, 3,700 कांस्टेबल, 480 महिला कांस्टेबल और 300 यातायात पुलिसकर्मी मौजूद होंगे। उन्होंने बताया कि रमाबाई अंबेडकर मैदान के इर्द-गिर्द अवांछनीय तत्वों पर निगाह रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 400 सीसीटीवी लगाए गए हैं।
 
लखनऊ जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि योग दिवस के कार्यक्रम में रमाबाई अंबेडकर मैदान आने वाले प्रतिभागियों को प्रवेश 2 बजे से दिया जाएगा। हमने राजधानी के 11 मुख्य पार्कों में एलईडी टीवी लगाए हैं, जहां लोग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख सकेंगे और मोदी के संग दूर बैठकर भी योग कर सकते हैं।
 
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून को प्रधानमंत्री का विशेष विमान दिल्ली से 3.50 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और शाम 4.40 बजे अमौसी हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। अमौसी से मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए सीडीआरआई के लिए कूच करेंगे। सीडीआरआई में करीब 40 मिनट के प्रवास के दौरान वे नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला पास ही में स्थित अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर रुख करेगा।
 
एकेटीयू में मोदी नए भवन और पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे। वे लखनऊ-कानपुर 400 केवी पारेषण लाइन को समर्पित करेंगे। इसके अलावा मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को स्वामित्व पत्र सौंपेगे। एकेटीयू से निकलने के बाद मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी बंगले जाएंगे, जहां उनके रात्रिभोज की व्यवस्था की गई है। रात्रि विश्राम के लिए वे चंद कदम की दूरी पर राजभवन चले जाएंगे। 
 
अगले रोज यानी 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के मौके पर प्रधानमंत्री सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर रमाबाई अंबेडकर मैदान पहुंचेंगे। मैदान में वे करीब 80 मिनट तक योगाभ्यास करेंगे। इस मौके पर मैदान पर करीब 55,000 लोग योग करेंगे। योग शिविर में हिस्सा लेने के बाद मोदी 7.50 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। (वार्ता)