बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, Indian Institute of skills
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (15:57 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने रखी 'भारतीय कौशल संस्थान' की नींव

प्रधानमंत्री मोदी ने रखी 'भारतीय कौशल संस्थान' की नींव - Prime Minister Narendra Modi, Indian Institute of skills
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां देश के पहले भारतीय कौशल संस्थान के भवन की आधारशिला रखी। मोदी ने इस दौरान केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी मौजूद थे।
 
इससे पहले मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से 11.55 बजे चकेरी हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से निराला नगर स्थित रैली स्थल रेलवे मैदान पहुंचे। रैली स्थल पर सुरक्षा के अभेद्य बंदोबस्त किए गए थे। रैली स्थल पर अर्द्धसैनिक बलों के अलावा स्थानीय पुलिस भी तैनात थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली कानपुर यात्रा है।
 
मोदी ने आज राज्य में 6ठी बार 'परिवर्तन रैली' को संबोधित किया। सूबे में उनकी रैलियों का सिलसिला 14 नवंबर को गाजीपुर से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने 20 नवंबर को आगरा, 27 नवंबर को कुशीनगर, 3 दिसंबर को मुरादाबाद और 11 दिसंबर को बहराइच में 'परिवर्तन रैली' को संबोधित किया था। (वार्ता)