गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, Goa Assembly elections
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (22:26 IST)

प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर से आचार संहिता का उल्लंघन

प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर से आचार संहिता का उल्लंघन - Prime Minister Narendra Modi, Goa Assembly elections
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनाव से गुजरने जा रहे गोवा में पेट्रोल पंपों पर होर्डिंगों और उत्तराखंड में तेल कंपनियों द्वारा जारी प्रमाण पत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं और उसने कैबिनेट सचिव से चुनाव के दौरान उसके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि उसे गोवा में पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली होर्डिंग के बारे में शिकायतें मिली हैं। उसने एक हिन्‍दी दैनिक में छपी इस खबर का भी जिक्र किया है कि उत्तराखंड में तेल कंपनियां गैस सब्सिडी छोड़ने वाले एलपीजी ग्राहकों को प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले प्रमाण पत्र दे रही हैं।
 
पत्र में कहा गया है, यह (उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए चार जनवरी को घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत जारी) आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग दिशा निर्देश के तहत मान्य नहीं हैं। आयोग ने सिन्हा से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उसके निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन के लिए उसे संबंधित पक्षों के संज्ञान में लाया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल से मिले सिद्धू, हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल