शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi first interview on new year
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जनवरी 2019 (10:47 IST)

अयोध्या मामले पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, नए साल पर पहले इंटरव्यू में बोले, राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी सरकार

अयोध्या मामले पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, नए साल पर पहले इंटरव्यू में बोले, राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी सरकार - Prime Minister Narendra Modi first interview on new year
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल के पहले इंटरव्यू में कहा कि राम मंदिर पर सरकार अध्यादेश नहीं लाएगी। प्रधानमंत्री ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को इंटरव्यू दिया। प्रधानमंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि सरकार अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने पार्टी के घोषणा पत्र में कहा कि अयोध्या में बीजेपी भव्य राम मंदिर के पक्ष में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर पर जब तक कानूनी प्रक्रिया चल रही है तब तक अध्यादेश लाने का कोई विचार नहीं है।
 
मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राम मंदिर का निर्माण भावनात्मक मुद्दा है और संविधान के दायरे में ही इसका निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 70 साल राज करने वालों ने राम मंदिर के मुद्दों को अटकाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वकीलों ने राम मंदिर के मामले पर बाधा डाली है।
ये भी पढ़ें
आम बजट 2014-15 के मुख्य बिन्दु...