बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi,controversial suits,
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2016 (19:42 IST)

मोदी के 'विवादित' सूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोदी के 'विवादित' सूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - Prime Minister Narendra Modi,controversial suits,
सूरत। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पिछले साल नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कढ़ाईदार सूट पहना था उसे ‘नीलामी में सबसे महंगा बिकने वाले सूट’ के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है। इस सूट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
बीते साल फरवरी में यह सूट नीलाम हुआ और सूरत के हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने इसे 4.31 करोड़ रुपए में खरीदा। पटेल ‘धर्मेंद्र डायमंड कंपनी’ के मालिक हैं। लालजी पटेल के पुत्र हितेश पटेल ने कहा कि यह हर्ष और गर्व का विषय है कि इस सूट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है। 
 
अपनी कंपनी की एचआर टीम की सलाह पर हमने करीब पांच महीने पहले इस विश्व रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था। कुछ महीने के भीतर हमें यह मान्यता देते हुए प्रमाण-पत्र मिला कि यह नीलामी में सबसे महंगा बिकने वाला सूट है। इस सूट पर ‘नरेंद्र दामोदरदास मोदी’नाम की कढ़ाई की हुई है। 
 
इसे धर्मेंद्र डायमंड कंपनी के रिसेप्शन पर कांच के केबिन में रखा गया है। सूट को तैयार करने पर कथित तौर पर 10 लाख रुपए की लागत आई थी और इसकी नीलामी 11 लाख रुपए के आधार मूल पर की गई थी।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
43वें दिन भी कश्मीर कर्फ्यू और हिंसा से बेहाल