शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (21:00 IST)

केरल में नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली

केरल में नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली - Prime Minister Narendra Modi
कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में भाजपा की बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पेश हैं लाइव बिंदु- 
 


* इसी संकल्प को लेकर हम सब आगे बढ़ें। 
* भारत एक ऐसा देश हो गरीबी से मुक्त हो, समृद्धि से युक्त हो। 
* भारत ऐसा देश हो जो निराशा से मुक्त हो, आशा से युक्त हो। 
* भारत ऐसा देश हो जो बेरोजगारी से मुक्त हो, रोजगार से युक्त हो।
* भारत ऐसा देश हो जो अन्याय से मुक्त हो, न्याय से युक्त हो।
* भारत ऐसा देश हो जो महिला उत्पीड़न से मुक्त हो, महिला सम्मान से युक्त हो। 
* पाकिस्तान के हुक्मरान सुन लें, हमारे 18 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। 
* हम पूरे विश्व में आपको अकेला रहने के लिए मजबूर कर देंगे। 
* वो दिन ‍दूर नहीं जब पाकिस्तान की अवाम वहां के हुक्मरानों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएगी। 
* हमारे देश के भविष्य, शांति, सद्‍भावना और एकता से जुड़ा हुआ है। 
* आओ, हम गरीबी मिटाने की लड़ाई लड़ें। 
* हजार साल लड़ने की बात कहने वाले नेताओं की चुनौती मैं स्वीकारने के लिए तैयार हूं। 
* पाकिस्तान के युवाओं आओ लड़ाई लड़ें। भारत पहले बेरोजगारी खत्म करता है या पाकिस्तान। पहले गरीबी खत्म करने की लड़ाई कौन जीतता है। 
* पाकिस्तान और हिन्दुस्तान अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़ें और देखें कि पहले पाकिस्तान जीतता है या पहले हिन्दुस्तान जीतता है। 
* आओ लड़ाई लड़ें, नवजातों को बचाने, प्रसूता माताओं को बचाने की। 
* पाकिस्तान के पूर्व नेताओं का परोक्ष उल्लेख करते हुए कहा कि वे हजार साल लड़ने की बात करते थे, लेकिन वे खुद काल के गाल में समा गए, कहीं नजर नहीं आते। 
* आज के हुक्मरान आतंकवादियों के आकाओं के लिखे भाषण पढ़ते हैं। दुनिया को उनसे कोई अपेक्षा नहीं है।  
* मैं यहां से पाकिस्तान की जनता से सीधे बात करना चाहता है।
* मैं पाकिस्तान की अवाम को याद दिलाना चाहता हूं कि आपके पूर्वज भी 1947 से पहले आपके पूर्वज इसी मिट्‍टी को प्रणाम करते थे। 
* पाकिस्तान की अवाम अपने हुक्मरानों से पूछे कि पीओके तो आपके पास है, आप उसे ही नहीं संभाल पा रहे हैं। बांग्लादेश को नहीं संभाल पाए। आप बलूचिस्तान, गिलगित को नहीं संभाल पा रहे हो, कश्मीर की बात कर रहे आपको गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 
*हमारी सेना ने घुसपैठ की 17 कोशिशों को नाकाम किया और 110 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। 
* उड़ी हमले के बाद इन दिनों देश में आक्रोश का माहौल है।
* आतंकवाद के सामने न तो हिन्दुस्तान झुका है और न ही झुकेगा। 
* पूरी दुनिया को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी होगी। 
* आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। 
* हमारी जांबाज सेना ने पड़ोसी देश के मंसूबों को नाकाम कर फिदायीन हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया। 
*एशिया में एक देश ऐसा है जो इस सदी को एशिया की सदी नहीं बनने देना चाहता - वो ख़ून-ख़राबे और आतंकवाद के ज़रिए यहाँ अशांति ही बने रहने देना चाहता है.... एशिया में जहाँ भी आतंकवादी घटना होती है इसी देश पर ऊँगली उठती है.... ये एक देश हर तरफ केवल आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने में लगा है ..... कोझिकोड में मोदी .... #नरेन्द्रमोदी #आतंकवाद #पाकिस्तान - महत्वपूर्ण रणनीति .... अपने साथ समूचे एशिया को खड़ा करने की कोशिश.... पर पाकिस्तान का नाम लेने से हर्ज़ क्यों....? आगे देखते हैं....
* एक देश ऐसा है, जो चाहता है कि पूरा एशिया रक्तरंजित हो, पूरा एशिया आतंकवाद की चपेट में आ जाए, खूनखराब है, उसका षड्‍यंत्र करने में पूरी तरह लगा हुआ है। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कही, लेकिन उनका इशारा पड़ोसी देश की ओर था।
* यही एक देश है जो चारों तरफ आतंकवाद को एक्सपोट करने में लगा हुआ है।
* अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश, एक देश की वजह से पूरा एशिया रक्तरंजित है। 
* आतंकवाद कैसा होता है यह केरल के लोग अच्छी तरह से जानते हैं। 
* 21वीं एशिया की बने, इसके लिए अवसर, परिस्थितियां मौजूद हैं। हर देश कोशिश कर रहा है। 
* आज मानव जाति के सामने अनेक चुनौतियां हैं। 
* केरल के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। 
* मछुआर और मजदूर हो या ‍किसान  हो कारोबारी, केन्द्र की सरकार सबके ऊपर ध्यान दे रही है। हमारी सरकार सबको मौका देने का काम कर रही है। 
* भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। 
* केरल में हजारों लाखों कार्यकर्ताओं ने यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिए हैं। मगर वे डटे रहे, जूझते रहे। वे 
हिन्दुस्तान के लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा रहे।
* संसद के सेंट्रल हॉल में मैंने पहले में कहा था कि एनडीए की सरकार गरीबों को समर्पित होगी। ये विचार दीनदयाल जी के चिंतन से ही प्रभावित थे।
* रविवार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत होगी। 
* महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल और राममनोहर लोहिया के चिंतन का प्रभाव आज हिन्दुस्तान की राजनीति पर कहीं न कहीं नजर आता है। इन तीनों के चिंतन ने देश को प्रभावित किया। 
* मैं जब खाड़ी के देशों में गया तो वहां मैंने केरल के लोगों से मुलाकात की। 
* केरल के लोगों को हर जगह श्रद्धा से देखा जाता है। केरल के लोगों की तारीफ सुनकर गर्व का अनुभव होता है। 
* इस धरती और मैदान में मुझे दोबारा आने का मौका मिला, जहां मैंने एक राजनीतिक रैली को संबोधित किया था। 
* 50 साल के भीतर भाजपा देश का सबसे बड़ा दल बन गया है। 
* केरल के नाम में ही पवित्रता का भाव है। 
* केरल भगवान का अपना देश है। 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मलयालम वाक्यों के साथ की, जिसका लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया।