गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Presidential election
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जून 2017 (18:29 IST)

राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को, उप राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा बाद में

राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को, उप राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा बाद में - Presidential election
नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा और इसके लिए अधिसूचना 14 जून को जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि देश के प्रथम नागरिक प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। 
        
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि मतदान 17 जुलाई को संसद भवन,  राज्यों की विधानसभाओं तथा दिल्ली और पुड्डूचेरि विधानसभाओं में होगा। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी। 
        
उन्होंने कहा कि लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचन अधिकारी होंगे जबकि राज्यों में विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी होगी जबकि नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 28 जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून को की जायेगी और एक जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 
ये भी पढ़ें
'योग दिवस' की तैयारी, योगी ने की मंत्रियों संग रिहर्सल