शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prakash Javadekar, school nomination of girl
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2016 (17:53 IST)

लड़कियों के नामांकन का प्रतिशत हुआ बेहतर : जावडेकर

लड़कियों के नामांकन का प्रतिशत हुआ बेहतर : जावडेकर - Prakash Javadekar, school nomination of girl
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर स्कूलों में लड़कियों एवं लड़कों के नामांकन प्रतिशत में बहुम कम अंतर रह गया है और यह बेहतर होकर 48 से 49 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।
 
लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ऐसी स्थिति पहले थी, जब स्कूलों में लड़कियों का नामांकन स्तर कम था। लेकिन पूर्ववर्ती अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा शुरू किए गए सर्वशिक्षा अभियान के परिणाम स्वरूप पिछले कई वर्षों में स्थिति में काफी सुधार हुआ है। 
 
उन्होंने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर स्कूलों में लड़कियों एवं लड़कों के नामांकन प्रतिशत में बहुम कम अंतर रह गया है। 2010-11 में प्रथमिक स्तर पर लड़कियों के नामांकन का प्रतिशत 48.64 था, जो 2015-16 में बढ़कर 48.75 प्रतिशत हो गया। इसी प्रकार से माध्यमिक स्तर पर 2010-11 में माध्यमिक स्तर पर लड़कियों के दाखिले का स्तर 45.02 था, जो 2015-16 में बढ़कर 47.73 प्रतिशत हो गया।
 
जावडेकर ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान का प्रथम लक्ष्य सर्वसुलभ नामांकन और लड़कियों सहित सभी बच्चों को स्कूल में लाए जाने के लिए सभी प्रयास करना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सर प्लीज, बताओ कहां है मेरे भाई, बहन और पापा!