शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi share recording of chat with Lata Mangeshkar
Written By
Last Updated : रविवार, 29 सितम्बर 2019 (15:54 IST)

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को बताया 'बड़ी बहन', शेयर की फोन पर हुई बात

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को बताया 'बड़ी बहन', शेयर की फोन पर हुई बात - PM Modi share recording of chat with Lata Mangeshkar
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें अपनी बड़ी बहन जैसा बताया। उन्होंने दोनों की बीच फोन पर हुई बातचीत शेयर करते हुए कहा कि वह जब भी मंगेशकर के घर जाते हैं, वह उन्हें गुजराती खाना देना नहीं भूलती हैं और उनके बीच परिवार जैसा लगाव है।
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में गायिका को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। उनका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। बातचीत के दौरान पीएम ने मंगेशकर को बड़ी बहन बताया, जबकि लोकप्रिय गायिका ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की तस्वीर बदलने लगी है।
 
मोदी ने कहा, 'मैं आज मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा। हम सभी हिंदुस्तानी उनका (गायिका) बेहद सम्मान करते हैं। वह उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते हैं। लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो गई।'
 
प्रधानमंत्री ने मंगेशकर से कहा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अग्रिम बधाई दे दूं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले ही आपको फ़ोन कर दिया।'
 
इसके जवाब में मंगेशकर ने कहा, 'कई लोग हमसे बड़े हैं, लेकिन उन लोगों की शुभकामनाएं महत्वपूर्ण हैं, जिन्होंने महान सेवा की है।' मोदी ने कहा कि मंगेशकर बड़ी भी हैं और उनकी उपलब्धियां भी बहुत बड़ी हैं।
 
मंगेशकर ने कहा, 'ये सब कुछ मेरे माता-पिता और श्रोताओं के प्यार के कारण है। मैं कुछ नहीं हूं।' इसके जवाब में मोदी ने कहा, 'उनकी विनम्रता हमें प्रेरित करती है, इतना अधिक हासिल करने के बाद भी, वह अपनी विनम्रता और मूल्य नहीं भूलीं।'