शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi, one time meal, fast, chaturmas
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (21:31 IST)

आखि‍र क्‍यों पीएम मोदी इन दिनों एक ही वक्‍त भोजन कर रहे हैं?

आखि‍र क्‍यों पीएम मोदी इन दिनों एक ही वक्‍त भोजन कर रहे हैं? - PM Modi, one time meal, fast, chaturmas
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल पूरे दिन में एक ही वक्त खाना खा रहे हैं। यह जानकारी हैरान करने वाली है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों कर रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। प्रधानमंत्री ने खुद बताया कि आखिर वो एक ही वक्त का खाना क्यों खा रहे हैं।

दरअसल सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अपने आवास पर भोजन के लिए बुलाया था। इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को उनका पंसदीदा चूरमा खिलाया।

जब प्रधानमंत्री द्वारा नीरज चोपड़ा को चूरमा की पेशकश की गई तो, प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज से कहा एक बार मेरे साथ भी आपको चूरमा खाना होगा। नीरज ने प्रधानमंत्री को चूरमा खाने के लिए कहा भी तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी चातुर्मास है और मैं इस दौरान एक ही वक्त भोजन करता हूं।

दरअसल, आजकल चातुर्मास चल रहा है, ये मुख्य रूप से जैन धर्म को मानने वाले लोगों का पर्व है। चातुर्मास के दौरान हिंदू भी धार्मिक कर्मकांड का काम करते है। चातुर्मास के दौरान दह, पत्तेदार सब्जियां जैसी चीजें नहीं खाई जाती हैं। साथ ही मौसम को देखते हुए लोग एक ही वक्त का भोजन पूरे दिन में करते हैं। पीएम मोदी भी चातुर्मास को मानते हैं और इस दौरान एक ही वक्त का खाना खाते हैं। इसका पूरा खुलासा इसी कार्यक्रम के वीडियो से हुआ जिसमें खुद प्रधानमंत्री ने पूरे दिन में एक वक्त का खाना खाने के पीछे का कारण बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चातुर्मास के अलावा नवरात्र में भी उपवास पर रहते हैं। नवरात्र के दौरान पीएम मोदी पूरे श्रद्धा भक्ति से मां दुर्गा के हर रूप की उपासना करते हैं।
ये भी पढ़ें
महंगाई के सवाल पर भाजपा नेता बोले- अफगानिस्तान चले जाइए...