सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi inaugurated delhi dausa section, says- it is the picture of developed india
Written By
Last Modified: रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)

पीएम मोदी ने दी दिल्ली-दौसा सेक्शन की सौगात, बताया- विकसित भारत की भव्य तस्वीर

पीएम मोदी ने दी दिल्ली-दौसा सेक्शन की सौगात, बताया- विकसित भारत की भव्य तस्वीर - PM Modi inaugurated delhi dausa section, says- it is the picture of developed india
दौसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है। ये विकसित भारत की एक और भव्य तस्वीर है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती है तो देश के विकास को गति मिलती है। इस बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ की व्यवस्था की है। इससे राजस्थान को बड़ा लाभ होने वाला है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें, आधुनिक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, मेट्रो और एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है।
 
उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है। बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और Western Dedicated Freight Corridor, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स, आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव और रणथम्भोर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर जैसे अनेक पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है, अब इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
भगतसिंह कोश्यारी की उत्तराखंड वापसी से BJP के अंदर राजनीतिक भूकंप आने का डर