शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Stand Up India
Written By
Last Updated :नोएडा , मंगलवार, 5 अप्रैल 2016 (20:12 IST)

देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे काम करना जरूरी : मोदी

देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे काम करना जरूरी : मोदी - PM Modi in Stand Up India
नोएडा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी  ने  मंगलवार  को अपने महत्वकांक्षी योजना 'स्टैंड  अप  इंडिया' लांच की। इस  अवसर पर  उन्होंने  कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे काम करना जरूरी हैं। स्टैंडअप योजना से दलित और आदिवासी युवाओं को नए मौके मिलेंगे और दलित-आदिवासी युवा सम्मान के साथ जीकर नया बदलाव लाएंगे। मोदी के संबोधन के हाईलाइट्‍स...

* ई-रिक्षा वालों से वादा लिया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाएंगे
* मैं इस कार्यक्रम में आपके बच्चों की शिक्षा की भीख मांगने आया हूं
* आप अपनी बेटियों को जरूर पढ़ाएंगे, ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं 
* सरकार की योजना का लाभ आपके बच्चों को सबसे पहले शिक्षा के रूप में मिलना चाहिए
* यदि यह सब हुआ तो देश को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती 

*वित्त मंत्रालय द्वारा जनता के बीच जाकर नई-नई योजनाएं चलाई गई हैं
*देश के गरीब लोगों के साथ देश का वित्त मंत्रालय जुड़ा हुआ है 
*ये 21वीं सदी का देश का सबसे बड़ा चमत्कार है
*इस सरकार से पहले देश की 40 फीसदी जनता ने कभी बैंक का दरवाजा नहीं देखा था
*मैं देश के तमाम बैंकों के कर्मचारियों का आभार मानता हूं जिन्होंने घर-घर जाकर गरीबों के खाते खुलवाए
*गरीबों के खाते खुले और जनधन योजना में आज 35 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं 

* देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे छोटे काम करना जरूरी है 
* अब आप मोबाइल के जरिए ई-रिक्षा बुक कर सकते हैं 
* ई-रिक्क्षा को सोलर एनर्जी से अपनी बैटरी चार्ज करवा कर सकते हैं 
* पहले ज्यादातर लोगों को  ई-रिक्षा को किराए पर लेना पड़ता था 
* कल तक जो  ई-रिक्षा वाले किराए पर लेते थे, वो आज उसके मालिक बन गए हैं 

* स्टैंडअप योजना से दलित और आदिवासी युवाओं को नए मौके मिलेंगे
* दलित और आदिवासी युवा सम्मान के साथ जिएंगे और नया बदलाव लाएंगे
* जो दलित आदिवासी नौकरी मांगने जाते थे, भविष्य वे लोगों को रोजगार देंगे
* दलित समाज के लोग नौकरी देने लायक बनेंगे 
* देश की हर बैंक की ब्रांच को दो दलित और आदिवासियों को लोन देना होगा 
* आज एक मोबाईल एप्लिकेशन को भी लांच किया है, यह ओला है 
* एप्लिकेशन के जरिये ओला ई-रिक्षा को 5 मिनट में बुला सकते हैं

* पिछली सरकारों ने बाबू जगजीवन राम के कार्यों को भुलाया 
* अनुसूचित जाति, आदिवासी और महिलाओं को कारोबार बढ़ाने की योजना है 
* देश में 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनके लिए बैंक के दरवाजे बंद थे 
* हमने ऐसे लोगों को मुद्रा योजना के तहत ई-रिक्षा प्रदान किए 
* लक्ष्य सवा करोड़ का था लेकिन हमने सवा तीन करोड़ लोगों को लोन दिए 
* 10 लाख से लेकर 1 करोड़ का लोन आदिवासी और दलित लोगों को मिलेगा

*आज बाबू जगजीवन राम की जन्म जयंति हैं
*बाबू जगजीवन राम ने अपना संपूर्ण जीवन देश को समर्पित कर डाला
*बाबू जगजीवन राम की जयंति पर भारत सरकार स्टैंडअप कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है
*भारत ने पहली कृषि क्रांति की, तब देश के कृषि मंत्री जगजीवन राम ही थे
*1971 के युद्ध में जब भारत ने विजयी प्राप्त की, तब भी देश के रक्षामंत्री जगजीवन राम ही थे
*बाबू जगजीवन राम के जन्मजयंति पर भारत सरकार ने कभी कोई कार्यक्रक लांच नहीं किया
*हमने योजना बनाई, हमारे आदिवासी भाई बहन हैं, वे कब तक नौकरी का इंतजार करते रहेंगे