गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in ASSOCHAM program
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (11:42 IST)

पीएम मोदी बोले- पहले कहा जाता था, 'Why India', अब कहा जाता है 'Why not India'

पीएम मोदी बोले- पहले कहा जाता था, 'Why India', अब कहा जाता है 'Why not India' - PM Modi in ASSOCHAM program
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोचैम के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा...
 

11:42 AM, 19th Dec
-हमारी चुनौती सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है, बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी महत्वपूर्ण।
-उद्योग जगत लाभांश और कंपनी संचालन की सर्वश्रेष्ठ पद्वतियां अपनाने पर ध्यान दें।
-दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा कर रही है। महामारी के दौरान रिकार्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश इसकी पुष्टि करता है।
-अनुसंधान एवं विकास में निश्चित रूप से निवेश बढ़ाये जाने की जरूरत, निजी क्षेत्र को इसमें निवेश बढ़ाने की आवश्यकता

11:32 AM, 19th Dec
-आज वो समय है, जब हमें योजना बनाने के साथ कदम भी उठाना है।
-21वीं सदी की शुरुआत में अटल जी ने भारत को highways से connect करने का लक्ष्य रखा था।

11:19 AM, 19th Dec
-कोरोना वैक्सीन की जरूरतें पूरी करेंगे। 
-भारत अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए दुनिया की मदद करने में सक्षम।
-हमारी सरकार के आर्थिक सुधारों ने देश को लेकर वैश्विक धारणा बदली
-भारत के स्टार्टअप इको सिस्टम की गवाह दुनिया आज कह रही है 'भारत क्यों नहीं।'
-पहले कहा जाता था, 'Why India', अब कहा जाता है 'Why not India' 

11:13 AM, 19th Dec
-हमारा पूरा ध्यान उत्पादन बढ़ाने पर लगा।
-नया भारत अपने सामर्थ्य संसाधनों पर भरोसा करता है।
-बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के लाभ मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
रामकृष्ण मिशन से शुरू हुआ अमित शाह का मिशन बंगाल, जानिए क्या है वजह...