गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Piyush Goyal explained in Parliamnent, Why Railway fare has been increased
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (15:57 IST)

संसद में पीयूष गोयल ने बताया, क्यों बढ़ाया रेल किराया...

संसद में पीयूष गोयल ने बताया, क्यों बढ़ाया रेल किराया... - Piyush Goyal explained in Parliamnent, Why Railway fare has been increased
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में रेल किराए में मामूली बढ़ोतरी को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि रेलवे को यात्री सुविधाओं पर होने वाले व्यय के कारण रेलवे के 55 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।
 
गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी से इस  नुकसान की महज पांच प्रतिशत भरपाई हो सकेगी।
 
उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए सामान्य ट्रेनों के किराए में 1 पैसा, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के किराए में 2 पैसे और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे की वृद्धि की गई है।

पीयूष गोयल ने अपने ऑफिशियल ट्‍विटर अकाउंट पर भी यह जानकारी दी। कुछ लोगों ने इस पर कहा कि 1, 2 और 4 पैसे ही क्यों रेलवे को अपग्रेड करने के लिए जितना किराया बढ़ाना हो, बढ़ा दीजिए। 
ये भी पढ़ें
Delhi Elections Live: दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान, दिल्ली चुनाव से जुड़ी हर जानकारी...