गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PF
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2015 (17:20 IST)

आपके पीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर

आपके पीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर - PF
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बुधवार को यहां होने वाली बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष में भविष्य निधि पर प्रस्तावित ब्याज दर पर विचार करेगा।
वर्ष 2013- 14 और वर्ष 2014-15 में ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को जमा राशि पर 8.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया है। 
 
सूत्रों के अनुसार ईपीएफओ की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है जिसमें पीएफ निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाना और सुविधाओं को सरल करना शामिल है।

ईपीएफओ में पेश प्रस्तावों पर निर्णय लेने के बाद इन्हें भविष्य निधि न्यास बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की अनुमति के लिए भेजा जाएगा। 
 
बैठक में ईपीएफओ का अपने अंशधारकों को जमा राशि से जुड़े बीमा की राशि 3.6 लाख रुपए से बढ़ाकर 5.5 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है। इससे तकरीबन छह करोड़ अंशधारकों को लाभ होगा। फिलहाल 15 हजार रुपए तक के वेतन पर बीमित कर्मचारी के नामिती को 3.6 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है। (वार्ता)