शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol Diesel rates in India on 20th february
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (08:44 IST)

पेट्रोल-डीजल पर फिर महंगाई की मार, 12 दिन में 3.28 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, 3.49 रुपए बढ़े डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल पर फिर महंगाई की मार, 12 दिन में 3.28 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, 3.49 रुपए बढ़े डीजल के दाम - Petrol Diesel rates in India on 20th february
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का क्रम का शनिवार को भी जारी रहा। दिल्ली में आज पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगा हो गया। राजधानी में पिछले 12 दिनों पेट्रोल 3.28 रुपए महंगा हो चुका है जबकि डीजल के दाम 3.49 रुपए बढ़ गए।
दिल्ली आज पेट्रोल के दाम 90.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.97 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए। 12 दिन पहले यहां पेट्रोल 87.30 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था जबकि डीजल के दाम भी 77.48 रुपए प्रति लीटर थे। 
 
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपए व डीजल की कीमत 88.06 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 9 फरवरी को मुंबई में पेट्रोल के दाम 93.83 रुपए प्रति लीटर थे। डीजल 84.36 रुपए प्रति लीटर था।
 
चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल क्रमश: 92.59 और 91.78 रुपए प्रति लीटर पर है जबकि 9 फरवरी को यह 89.70 और 88.63 था। इस तरह दोनों शहरों में डीजल क्रमश : 85.98 और 84.56 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 12 दिन पहले यहां डीजल 82.66 रुपए और 81.06 रुपए प्रति लीटर था।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुका है।