गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol diesel prices remain the same as before
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (08:48 IST)

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दाम पूर्व यथावत बरकरार, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दाम पूर्व यथावत बरकरार, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव - Petrol diesel prices remain the same as before
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के नए भाव सरकारी तेल कंपनियों ने जारी कर दिए हैं। चारों महनगरों में आज सोमवार को भी दोनों पारंपरिक ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
 
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर, गांधीनगर में पेट्रोल 95.35 रुपए और डीजल 89.33 रुपए प्रति लीटर और पोर्ट ब्‍लेयर में में पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर है।
 
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव जारी हो जाते हैं। 
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को कम करने के लिए सरकार नया प्लान तैयार कर रही है। भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बैठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से तेल की निकासी की योजना पर काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में Omicron वैरिएंट का कहर, न्यूयॉर्क में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं बच्चे, फ्रांस में भयावह स्थिति