शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में पेट्रोल 2 साल में पहली बार 80 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी नई ऊंचाई पर
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (10:26 IST)

दिल्ली में पेट्रोल 2 साल में पहली बार 80 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी नई ऊंचाई पर

Petrol diesel | दिल्ली में पेट्रोल 2 साल में पहली बार 80 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी नई ऊंचाई पर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2 साल में पहली बार 80 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए हैं। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की कीमतों को लेकर अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल कीमतों में जहां 21 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 79.92 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 80.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल कीमतें 80.02 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 80.19 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वाहन ईंधन के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 86.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
दिल्ली में पेट्रोल कीमतें 2 साल में पहली बार 80 रुपए प्रति लीटर के पार निकली हैं, वहीं डीजल के दाम इस समय अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं। सितंबर 2018 में पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर के पार गया था। शुक्रवार को डीजल कीमतों में जहां लगातार 20वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं 3 सप्ताह से भी कम समय में पेट्रोल के दाम 19 बार बढ़ाए गए हैं। 7 जून से पेट्रोल 8.87 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 10.8 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए कहां मौजूद हैं सर्वाधिक घड़ियाल और मगरमच्छ...